16 February One liners current affairs 2021 in hindi

करंट अफेयर्स 2021  हिंदी में ( 16 February One liners current affairs 2021 in hindi   )

ऑनलाइन, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइनर में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर करंट अफेयर्स Current Affairs on Daily, Weekly and Monthly basis in one liner for Competitive Exam Preparations online )


16 February current affairs 2021 in hindi


Q1 . निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी ऐगोन लाइफ इंश्योरेंस ( Aegon Life Insurance ) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन बने हैं ? 

उत्तर - सतीश्वर बालकृष्णन

 Q2 . " अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम 2021 " में " टाइगर पुरस्कार " जीतने वाली दुसरी भारतीय फिल्म कौनसी है ? 

उत्तर - कुझंगल 

Q3 . हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने 11 फरवरी , 2021 को " जलाभिषेकम जल संरक्षण अभियान " के तहत 57,000 जल संरचनाओं का उद्घाटन किया ? 

उत्तर - राजनाथ सिंह 

Q4 . किस भारतीय बैंक द्वारा ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए मालदीव को 400 मिलियन यूएस डॉलर फण्ड प्रदान किया जा रहा है ? 

उत्तर - एक्जिम बैंक 

Q5 . भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास का नाम बताइए जिसका आयोजन हिंद महासागर क्षेत्र में किया जा रहा है ? 

उत्तर - ट्रॉपेक्स ( TROPEX- Theater Level Operational Readiness Exercise ) 

Q6 . हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का पहला CNG ट्रैक्टर लांच किया , इसे किसने तैयार किया है ? 

उत्तर - रोमैट टेक्नो सॉल्यूशन और टोमासेटो अचीले इंडिया 

Q7 . हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ( PSU ) को बंद करने की घोषणा की है ? 

उत्तर - 2 ( बंद होने वाले PSU इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( IDPL ) और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( RDPL ) हैं ) 

Q8 . हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) में कितना प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है ?

उत्तर - 20 प्रतिशत

Q9 . हाल ही में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ( CAG ) के आंकड़ों के अनुसार , 2018-19 के दौरान 247 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ( CPSEs ) द्वारा अर्जित लाभ क्या है ? 

उत्तर - 1.78 लाख करोड़ रुपये 

Q10 . भारत का 51 वां टाइगर रिजर्व किस अभयारण्य के तहत स्थापित किया जाएगा ? 

उत्तर - मेघमलाई और श्रीविल्लीपुथुर ग्रिज्ड स्क्विरल  अभयारण्य 

Q11 . रक्षा मंत्रालय ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो टैक्टिकल ( SDR - Tac ) शिप बोर्न सिस्टम की खरीद के लिए किसके साथ अनुबंध किया है ? 

उत्तर - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) 

Q12 . हाल ही में निम्न में से कहां पर एक " कोविड योद्धा स्मारक " स्थापित करने की घोषणा की गई है ? 

 उत्तर -भुवनेश्वर

Q13- विश्व का सबसे बड़ा टॉय म्यूजियम बनाया जाएगा 

उत्तर - गुजरात में

Q14- 29 अगस्त , 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया । यह केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित है

उत्तर - झांसी ( उत्तर प्रदेश ) में

Q15- सितंबर , 2020 में पहली द्वितीय विश्वयुद्ध ( World War - II ) हेरिटेज  सिटी घोषित किया है

उत्तर - विलभिंगटन ( कैरोलिना ) को

Q16- 25 अगस्त , 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्वारा पोलियो मुक्त देश घोषित नाइजीरिया 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( एचएएल ) द्वारा विकसित विश्व का सबसे हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है

उत्तर - एलसीएच 

Q17- संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों ( SDGs ) के अनुरूप भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा 

उत्तर - कोझिकोड ( केरल ) में 

Q18- उत्तरी कर्नाटक में अपनी तरह का पहला और मैसूर के ऐतिहासिक मैसूर रेल संग्रहालय के बाद दक्षिण - पश्चिमी रेलवे में स्थापित किया गया दूसरा संग्रहालय है 

उत्तर - हुबली रेलवे संग्रहालय 

Q19- 8 अगस्त , 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया - गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में सेक्टर 

उत्तर - 39 में 

Q20- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने अब तक के सबसे विशाल प्राकृतिक गैस भंडार के खोजे जाने की घोषणा की 

उत्तर - काला सागर क्षेत्र में 

Q21- 5 अगस्त , 2020 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( आईसीएमआर ) द्वारा अनुमोदित भारत की पहली आरटी 

उत्तर - पीसीआर ( Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction ) कोविड 19 मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया - बंगलुरू में 

Q22- भारतीय रेलवे द्वारा विश्व के सबसे ऊंचे पायर ब्रिज ( Pier Bridge ) का निर्माण इजाई नदी पर कराया जा रहा है

उत्तर - नोनी ( नोने ) , मणिपुर में 

Q23- अगस्त , 2020 में शहरी क्षेत्र के लोगों को वन भूमि अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान करने वाला भारत का पहला नगर निगम बन गया ?

उत्तर - जगदलपुर नगर निगम ( छत्तीसगढ़ ) 

Q24- उत्तराखंड में देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी 

उत्तर - उत्तरकाशी वन प्रभाग के भैरोपाटी क्षेत्र में लंका नामक स्थान पर 

Q25- 5 अगस्त , 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी 

उत्तर - अयोध्या में

Q26- भूमि पूजन के पूर्व उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पौधा लगाया 

उत्तर - पारिजात का 

Q27- अगस्त , 2020 में उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज विधेयक , 2020 को मंजूरी प्रदान की गई । इस विधि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होंगे 

उत्तर - उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 

Q28- 24 जुलाई , 2020 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया 

उत्तर - आणंद , गुजरात में 

Q29- 20 जुलाई , 2020 को केंद्रीय मंत्री आर . के . सिंह ने भारत के पहले सार्वजनिक ईवी ( इलेक्ट्रिक वाहन ) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया 

उत्तर - नई दिल्ली में 

Q30- उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा देश का पहला लाइकेन पार्क विकसित 

उत्तर - कुमाऊों के मुनस्यारी क्षेत्र में 

Q31- राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा 75000 दर्शकों की क्षमता वाले विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ?

उत्तर - जयपुर के निकट प्रोन्य ( Chonp ) गांव में किया गया है

Q32- 23 जून , 2020 को विदेश राज्य मंत्री वी . मुरलीधरन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के बाहर स्थापित पहले योग विश्वविद्यालय ( स्वामी विवेकानंद योग विश्वविद्यालय ) का उद्घाटन किया 

उत्तर - लॉस एंजेलिस , संयुक्त राज्य अमेरिका में 

Q34- 15 जून , 2020 को भारतीय सेना और चीनी सेना के मध्य हिंसक झड़प हुई थी 

उत्तर - पूर्वी लहाख में स्थित गलवान घाटी क्षेत्र में 

Q35- 7 मई , 2020 को एलजी पॉलीमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गैस रिसाव ( स्टाइरिन गैस ) की घटना हुई । यह कंपनी स्थित है 

उत्तर - विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में 

Q36- मई , 2020 में नेपाल सरकार ने देश का नया राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया । इस मानचित्र में नेपाल के हिस्से के रूप में दिखाए गए भारतीय स्थल हैं 

उत्तर - लिपुलेख , कालापानी और लिंपियाधुरा

Q37- मई , 2020 में बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में एनिमल अडॉप्शन स्कीम के तहत नागरिकों को 1 वर्ष के लिए उद्यान के वन्य जीवों को गोद लेने ( घर ले जाने की अनुमति प्रदान की गई । यह जैविक उद्यान स्थित है

उत्तर - बंगलुरू में 

 Q38- मई , 2020 में राज्य में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु खेलों को ' उद्योग का दर्जा प्रदान करने वाला राज्य है 

उत्तर - मिजोरम 

Q39- अप्रैल , 2020 में कोरोना वायरस ( कोविङ -19 ) के लक्षणों वाले जानवरों के लिए भारत का पहला संगरोध केंद्र बनाया गया 

उत्तर - जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान , नैनीताल ( उत्तराखंड ) 

Q40- 25 मार्च , 2020 को महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की । इस हवाई अड्डे का नया नाम 

उत्तर - छत्रपति शंभाजी महाराज हवाई अड्डा 

Q41- 7 अगस्त , 2020 को जापानी जहाज एमवी वाकशियो में कोरल चट्टानों से घर्षण के कारण हुई तेज रिसाव की घटना के उपरांत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने वाला देश है 

उत्तर - मॉरीशस

 Q42- फरवरी , 2020 में राष्ट्रमंडल ( Commonwealth ) में आधिकारिक रूप से पुनः शामिल होने वाला देश है 

उत्तर - मालदीव 

Q43- 21 जनवरी , 2020 को उपराष्ट्रपति एम . वेंकैया नायडू ने शास्त्रीय तेलुगू केंद्र का उद्घाटन किया 

उत्तर - नेल्लोर , आंध्र प्रदेश में 

Q44- 7 अगस्त , 2020 को ओडिशा में यूनेस्को - आईओसी सुनामी तैयारी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है 

उत्तर - जगतसिंहपुर जिले के नोलियाशाही और गंजम जिले के वेंकटरायपुर नामक दो गांचों को 

Q45- हिंद महासागर क्षेत्र में सुनामी तैयारी लागू करने वाला पहला देश है 

उत्तर - भारत 

Q46- भारतीय नौसेना द्वारा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र ( 3 मेगावॉट ) स्थापित किया गया है 

उत्तर -  भारतीय नौसेना अकादमी , एझिमाला में 

Q47- महिंद्रा समूह द्वारा महिंद्रा विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है 

उत्तर - हैदराबाद में

Q48- 16 जुलाई , 2020 को भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग ( केवीआईसी ) के अध्यक्ष वी.के. सक्सेना ने चमड़ा कारीगरों को प्रशिक्षित करने हेतु अपनी तरह के पहले फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया 

उत्तर - गांधी दर्शन , राजघाट ( दिल्ली ) में

Q49- कौन सा ऐसा समंदर है जो बीच में है जिसका कोई भी भाग भूमि से टच नहीं होता है

 उत्तर - सारगैसो सागर

Q50- जिस एरिया में शैवालक को पाए जाते हैं उस समुद्र का नाम क्या है ?
उत्तर - सारगैसो सागर


Current Affaires and Quiz , February month current affairs quiz in hindi 2021

16 February One liners current affairs 2021 in hindi ? Current gk in hindi 2021? Current news in current affairs 2021? Latest current affairs 2021? Letest Current affairs Quiz in Hindi 16th February 2021 ? Gk current affairs 2021 in hindi.

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट